We're Good Song Meaning in Hindi - Dua Lipa

"We're Good" यह टाइटल है आज के गाने का। आज हम "We're Good" song का Hindi Meaning जानेंगे, जिसे English गायका Dua Lipa ने अपनी बेहतरीन आवाज में गया। गाने को  Dua Lipa, Sylvester Willy, Emily Warren  Scott Harris ने लिखा है, वही दूसरी तरफ Sly ने इस गाने को Produce करा। जिसे Warner Records के साथ रिलीज़ करा गया। 

Credits 

Singer:- Dua Lipa
Lyrics:-  Dua Lipa, Sylvester Willy, Emily Warren, and Scott Harris
Producer:- Sly 

"We're Good" गाने का क्या मतलब हैं?  


Dua Lipa इस गाने में एक ऐसे रिश्ते की तरफ इशारा करती नज़र आयी जिसका कोई भविष्य नज़र नहीं आता। अब इस रिश्ते में वह बात न रही जिसकी कल्पना Dua कर रही थी। वह कहती है हमारा मतलब एक ऐसे रिलेशनशिप से नहीं था जिसमे दूरिया बड़ जाए। बहुत ऊब जाने के कारन वह इस स्थिति में अब और नहीं रह सकती।   हालांकि उनका बॉयफ्रेंड इस कदम से नाराज़ दिखाई पड़ा, वह यह ब्रेकअप नहीं चाहता।

Verse 1 

"I'm on an... rather be alone",  पहले Verse में Dua बोल रही है की उनको अपने बॉयफ्रेंड के पास रहने के बावजूद लगता है की वह किसी आइलैंड पर आ चुकी हैं। अब वह इस Silence को और अधिक नहीं झेल सकते। अब वह अकेला रहना पसंद करेगी।  

Pre-Chorus

"I think it's... we're good", Dua सफाई देते हुआ कहती है की हमसे जितना हो सकता था हमने करा। लेकिन अब समय आ चूका है तुम्हे बाई कहने का। चलो इससे ख़तम करते हुआ कहे "हम ठीक है"

Chorus 

"We're not meant... say we're good", क्योकि cocain सेवन के तुरंत बाद हम सो नहीं सकते  इसलिए  गाने के इस भाग में Dua अपनी तथा अपने बॉयफ्रेंड की तुलना "Sleeping & Cocain" से कर रही है। और कहती है हमारा मतलब एक दूसरे से दूर रहने  का नहीं था। वह अपने साथी को समझाती है, अगर तुम किसी लड़की के साथ रहोगे तो में तुम्हे  Judge नहीं करूंगी। लेकिन तुम भी मुझे Judge न करना। 

Verse 2 

"No need to... hold a grude" ऐसा लगता है की Dua को अपने प्रेमी के दूसरी लड़कियों के साथ चल रहे सम्बन्धो के बारे में पता चल गया है। जिसपर वह कहती है, तुम्हे कुछ छुपाने की जरुरत नहीं, जाओ तुम्हे जिसके पास जाना हैं। अगर हम एक दूसरे के प्रतिनफरत पैदा न करे तो यह हमारे लिए अच्छा रहेगा। 

Bridge

"Now you're... say we're good" क्योकि बॉयफ्रेंड ब्रेकअप नहीं चाहता, तो वह इस ब्रेकअप से बचने के लिए कुछ हरकतें करता है। जो Dua को पसंद नहीं आती। वह कहती है, मुझे पता था तुम मेरे खिलाफ इस चीज इस्लेमाल करोगे।  में कोशिस कर रही  हूँ की हमारा ब्रेकअप आसानी से हो जाए। लेकिन  गुस्सा दिला रहे हो, बस कहो की हम ठीक हैं। 

Conclusion/निष्कर्ष 

अब तक इस गाने ने YouTube पर 67M से अधिक दर्शक बटोर लिए। Dua Lipa ने गाने में बड़ी बेहतरीन तरह से एक ऐसे रिश्ते को दिखाया जिसमे अब जान नहीं बची। लेकिन फिर भी उनका बॉयफ्रेंड इस रिश्ते को और लम्बा खींचना चाहता है। जिसपर Dua ने धमकी देते हुए कहा की मुझे अपनी पे आने में मजबूर न करो।हलाकि काफी लड़कियों को इस situation का सामना करना पड़ता है। आप अपना पसंदीदा गाना कमेंट करे  मतलब बताएंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

Makhna - Drive Song Meaning & Translation in English | Tanishk Bagchi

Jee Na Paunga Lyrics Translation in English - Vishal Mishra

Levitating | Lyrics Hindi Meaning - Dua Lipa

Pages