Nit Nit Lyrics Hindi Translation | Jasleen Royal Sad Song

जब कोई किसी को अपना सब कुछ मानता हैं, उसे बहुत प्यार करता हैं, अपनी सारी चीज़ें उस पर लुटा देता हैं, लेकिन इन सब के बावजूद सामने वाला व्यक्ति उसे दुःख पंहुचा ही देता हैं। आपको भी यह सब सुनने में बहुत बुरा लगा? 


आज हम जिस पंजाबी गाने Nit Nit का मतलब जानेंगे, उसकी भी यही कहानी है। जिसे Jasleen Royal ने गया हैं। गाने का मतलब जानने से पहले जरा उसके टाइटल का मतलब जान लेते हैं।

 


गाने के टाइटल "Nit Nit" का मतलब 

पंजाबी शब्द Nit जिसको हिंदी में हम 'रोज़' या 'प्रतिदिन', के नाम से जानते हैं। इस शब्द का उपयोग पंजाब में बहुत करा जाता हैं। जिसका मतलब कुछ काम रोज या रेगुलर करना होता हैं। 



Nit Nit Song Story in हिंदी

गाने में एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड पर आरोप लगाती है, इसके अनुसार उस लड़के ने इसका दिल बहुत दुखाया है। जिसका बहुत गहरा सदमा यह लड़की झेल रही हैं। वह तो अपनी जिंदगी आराम से जी रहा है, लेकिन इस लड़की ने अपना सब कुछ खो दिया। अब यह लड़की भी एक दिन खुश रहने कि उम्मीद करती हैं। तो चलिए लिरिक्स के साथ गाने का मतलब जानते हैं। 



Nit Nit Lyrics Hindi Translation 

Nit nit tere utte nindra udaiyan

Ambran te puchh taare den’ge ghawahiyan

Nit nit tere utte daulatan lutaiyan

Jo vi kuchh kiya toone kadar’an paaiyan

मैंने हमेशा तेरे खातिर अपनी निंदे उड़ाई,

आसमान से पूछ लियो, तारे तुझे देंगे गवाही,

मैंने हमेशा तेरे ऊपर दौलत लुटाई, 

मैंने जो कुछ भी कहा, तूने कदर नहीं करी


Dil dukha ke mera

Tu te so gaya aivein yaara

Russ ke pai gaya ishq mere taan

Mannda nai mere yaara

दिल दुखा के,

तू तो सो गया,

प्यार में खफा होकर बैठ गया,

मुझ से मानता ही नहीं,


Tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Ho tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Nibhni ni tere ton mainu ae pata si

Rakheya yakeen bas meri hi khata si

Tainu taan farak peya kade vi rehta ni

Main hi jo chhalli jihnu chaleya pata ni

तेरे साथ मेरी बनेगी नहीं मुझे पता था,

मैंने फिर भी यकीन करा मेरी बस यही गलती थी,

तुझे तो कभी फर्क ही नहीं पड़ा,

मैं ही पागल थी जिसे पता ही नहीं चला,


Phir vi teri khairan mangan

Sach kehni aan yaaran

Khush reh je tu main vi ek din

Ho jaana ae yaara

फिर भी तेरी भलाई चाही,

मैं सच कह रहीं हूं,

खुश रह तू,

मैं भी एक दिन खुश रहूंगी,


Tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Ho tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Changa banda bolan ch aukha dass ki ae

Kaun si galat te kaun si sahi ae

कोई ठीक बोल रहा है, कौन गलत है, कौन सही हैं? 

यह मान लेने में क्या बुराई है?


Tere mere vich vekho aage zindagi ae

Mannda ae dil kadi mannda nai ae

Mannda ae dil kadi mannda nai ae

Sach kehni aan yaaran

Khush reh je tu main vi ek din

Ho jaana ae yaara

तेरे मैरे बीच में यह जिंदगी आ गई है,

कभी यह दिल मान लेता है कभी नहीं,

मैं सच कह रहीं हूं,

खुश रह तू,

मैं भी एक दिन खुश रहूंगी,


Tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Ho tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं,


Ho tera gaya kuchh ni

Mera reha kuchh ni

Gallan karaan sach ni

तेरा गया कुछ नही,

मेरा रहा कुछ नहीं,

मैं सच बोल रही हूं

Comments

Popular posts from this blog

Makhna - Drive Song Meaning & Translation in English | Tanishk Bagchi

Jee Na Paunga Lyrics Translation in English - Vishal Mishra

Levitating | Lyrics Hindi Meaning - Dua Lipa

Pages