Bas Tu Lyrics Hindi Translation – Roshan Prince ft Milind Gaba

बस तू (Bas Tu) एक पंजाबी गाना है जिसे Roshan Prince ft Milind Gaba ने गाया हैं। गाना T-Series के अंतर्गत अप्रैल 2015 को जारी करा गाय। म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 4 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 3 लाख से भी अधिक लोग गाने को पसंद कर चुके हैं। यह एक प्रेम गीत (Love Song) है। आज हम गाना समेत लिरिक्स का हिंदी अर्थ समझने वाले हैं।

यह भी पड़े - Main Vichara Song by Armaan Bedil

Bas Tu Song Hindi Meaning

तो दोस्तों गाने में दिखाई पड़ता है की गायक एक लड़की का दीवाना बन चुका हैं। उसकी जिंदगी इस लड़की में बस गई, और अगर लड़की को कुछ होगा तो उसका सीधा असर गायक पर पड़ने वाला हैं। उसकी सांसे जो उसे जीवित रखे हुए है इन सांसों का कारण केवल यह लड़की हैं, इसका मतलब है की अगर यह लड़की इससे दूर चली जाए तो हमारा आर्टिस्ट जिंदा नहीं रह पाएगा। उसे इसकी हसी/ मुस्कुराता चेहरा काफी पसंद है। अगर लड़की कभी उदास रहें तो सिंगर का पूरा दिन रूखा रूखा सा रहता हैं। इन सब बातों से आप समझ सकते है की इसकी जिंदगी में यह लड़की कितना अहम भूमिका निभाती हैं।

अब मिलिंद गाबा के रैप का मतलब समझते है। उन्होंने बहुत सी बातों का उल्लेख करा, पहली, इस लड़की के लिए उनका बेतहाशा प्यार इतना मजबूत दिखाई दिया की उन्होंने इसके लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया। वह इस बात से भी डरते है की कहीं उनकी जिंदगी में इस लड़की की जगह कोई और न लें, जिसके लिए वो भगवान से उन्हें दंड देने के लिए कहते हैं। बातों के दौरान इस लड़की का अपने पलकों को ऊपर करना मिलिंद को बहुत लुभाता है, इतना ही नहीं अब उन्हें लड़की के सारे नखरे बहुत अच्छे लगते हैं।

Bas Tu Lyrics Translation

मेरी जान तेरे विच वसदी जींद कड लई खिड्ड खिड्ड हँसदी
मेरी जान तेरे विच वसदी जींद कड लई नि ए हँसदी
रूह खीड जांदी एह तक्क के तेरा मुंह तेरा मुंह 

(अर्थ - मेरी जान तुझमें बस्ती है, जब तू हस्ती है तो मेरी जान निकल जाती है। मेरी आत्मा तेरा चेहरा देख कर खुश हो जाती हैं)

मेरे चल्दे ने जो साह, एहना दी एक्को वजह  बस तू, बस तू, बस तू, बस तू  मेरे चल्दे ने जो साह, एहना दी इक्को वजह  बस तू, बस तू, बस तू, बस तू 

(अर्थ - मेरी जो सांसे चलती है इनकी एक ही वजह है, बस तू, बस तू)

ओहदो बन जाइ जान ते सड्डी जदो बह जानी अ रूस के 
तेरे लई चाहत किनी उस रब तों वेख लाई पुछ के
ना कर बैठे आ तेरे खुद नु खुद नु 

(अर्थ - तेरे दुखी होने पर मेरी जान खतरे में पड़ जाती है। तुझे मै
कितना चाहता हु उस भगवान से पूछ लें, मै तुझे अपना नाम करना चुका हु।)

ज़िन्दगी तेरे नाम किती हीरिये नि डे चडेया मैं आपना सब 
मेरी जान तेरे तों जे वध के गया नि मैंनू माफ़ करे ना सचा रब्ब 
तेरे वालन विच कर्ल  Thats makes me crazy girl
गल गल उत्ते चक्के जिवें ऑइ ब्रो तेरे सारे नखरे हूँड चंगे लगदे  दिल कदमा’च रख दित्ता सुनलो  मैं ते तू बस तू ते मैं  me love you girl मेरे कोल आके बह  Candle night I’m gonna hug you tigh तू मेरे वॉल देख इक वारि लव यू ते कह

(अर्थ - मैंने जिंदगी तेरे नाम कर दी और अपना सब कुछ छोड़ दिया। मेरी जान तुझ से जो बडकर हो गया तो भगवान मुझे माफ न करें। तेरे घुगराले बाल मुझे पागल बना देते हैं। बात बात में जब पलको को ऊपर करती हो, अब तेरे सारे नखरे अच्छे लगते हैं। तेरे कदमों पर मै दिल रखता हु, सुनलो मै और तू, तू और मै। मेरे पास आकर बैठ, कैंडल लाइट मै तुझे गले लगाने वाला हु। तू मेरी तरफ देख एक बार love you तो बोल।)

जद महक तेरे साहन दी  मेरे साहन दे विच घुल जा  फेर याद रहे ना कुझ वि मैनु सारा आलम भूल जे ना मुख मेरे तों मोडी  
मैं मर जाऊं, मर जाऊं

(अर्थ - जब तेरे सांसों की खुशबू मेरे सांसों में घुल जाए तो मुझे कुछ याद नहीं रहेगा, मैं सारी चीज़े भूल जाऊ। मुझसे मुंह मत फेरियों मैं मर जाऊंगा।)

साहवन विच तेरी खुशबू आई आजकल तेरा जादू है 
येह है नूर ख़ुदा दा दो जींद एक रूह है अखियाँ नु आस आ तेरी  आस दी प्यास वि तू है  मैं तेरे कदम’च हाज़िर  हूँ सब कुछ तू बस तू है  दस्सां किवें सोहनिये जदों हंसदी  ओहदों खिरह जावे मेरा हर दिन।

(अर्थ - सावन में तेरी खुशबू आई, आजकल तेरा जादू हैं। ये भगवान का करिश्मा है दो जिंदगी एक आत्मा हैं। आंखो को तेरी जरूरत है जरूरत की प्यास भी तू है। मैं तेरे कदमों में हाजिर हूं सब कुछ बस तू हैं। कैसे बताऊं जब तू हस्ती है तो मेरा हर दिन खिल जाता हैं।)

https://youtu.be/flFM709x8io

Comments

Popular posts from this blog

Makhna - Drive Song Meaning & Translation in English | Tanishk Bagchi

Jee Na Paunga Lyrics Translation in English - Vishal Mishra

Levitating | Lyrics Hindi Meaning - Dua Lipa

Pages